पुलिस उप महानिरीक्षक सह पुलिस अधीक्षक हिसार श्री बलवान सिंह राणा,आईपीएस ने लंबित अभियोगो में वांछित आरोपियों की गिरफ्तारी के सख्त निर्देश दिए हुए है जिसके फलस्वरूप स्पेशल स्टाफ हिसार की पुलिस टीम ने उप निरीक्षक वीरेंद्र सिंह के नेतृत्व में बुडाक निवासी संदीप की हत्या के वांछित आरोपी बुडाक निवासी प्रवीन उर्फ मोनी को थाना सदर हिसार में आईपीसी की धारा 302/506/34 व आर्म्स एक्ट के अंतर्गत अंकित अभियोग संख्या 992 दिनाक 28.09.2018 में गिरफ्तार किया गया है।
आरोपी ने अपने साथी बुडाक निवासी शेखर के साथ मिल रंजिशन बुडाक निवासी संदीप की गोलियां मारकर हत्या कर दी थी। शेखर को उपरोक्त अभियोग में पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। आरोपी प्रवीण उर्फ मोनी को माननीय श्रीमती शिफा, एसीजेएम की अदालत द्वारा उद्घोषित अपराधी घोषित किया हुआ है।
उप निरीक्षक वीरेंद्र सिंह ने बताया कि प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी प्रवीण उर्फ मोनी ने बताया कि वारदात करने के बाद मैं फरार हो राजस्थान चला गया था। इस दौरान आरोपी बीकानेर, जयपुर और दिल्ली में मजदूरी करता रहा और वह अपने गांव कभी नही आया। आज आरोपी प्रवीण उर्फ मोनी अपने घर आने के लिए आया था जिसे स्पेशल स्टाफ की पुलिस टीम जिसमे सहायक उप निरीक्षक धरमबीर, ई/उप निरीक्षक जगबीर और सिपाही सोनू की टीम ने बालशमंद से गिरफ्तार किया गया। आरोपी से आगामी पूछताछ जारी है। आरोपी को कल पेश अदालत कर वारदात में प्रयोग हथियार की बरामद करने के लिए रिमांड पर लिया जाएगा।
@Salam Khaki News
8010884848
7599250450
No comments:
Post a Comment