फतेहाबाद कुला चौकी पुलिस ने अवैध शराब की पकड़ी भट्टी, 26 बोतल नाजायज शराब व 100 लीटर लाहन बरामद
सलाम खाकी न्यूज़
फतेहाबाद, 22 जुलाई। सदर टोहाना थाना के अंतगर्त कुला पुलिस चौकी की टीम ने नाजायज शराब निकालने वालों के खिलाफ कार्यवाही करते हुए गश्त के दौरान गांव जापतेवाला से एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से
पुलिस ने 26 बोतल नाजायज शराब, 100 लीटर लाहन सहित शराब निकालने में प्रयुक्त भट्टी का समान भी बरामद किया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आगामी
कार्यवाही की है। पुलिस टीम को गश्त के दौरान जापतेवाला बस अड्डे प पहुंची तो सूचना मिली की एक व्यक्ति अपने घर के सामने भट्टी लगाकर नाजायज शराब निकाल रहा है। इस सूचना पर पुलिस ने
कार्यवाही करते हुए पुलिस उस व्यक्ति को मौके से काबू कर लिया। पुलिस ने मौके से भट्टी का समान, लाहन व नाजायज शराब बरामद की है।
सलाम खाकी न्यूज़ फतेहाबाद से
ब्यूरो चीफ़
उजागर सिंह की रिपोर्ट
,,,,
No comments:
Post a Comment