Advertisement



फतेहाबाद पुलिस ने टोहाना में ज्वैलर्स की दुकान से लाखों के जेवर व नगदी चोरी मामले को सुलझाया,



पुलिस ने दो आरोपियों को प्रोडक्शन वारंट पर लेकर कोर्ट से 30 जुलाई तक पुलिस रिमांड पर लिया




फतेहाबाद, 22 जुलाई। पुरानी सब्जी मण्डी टोहाना स्थित एक ज्वैलर्स की दुकान में चोरी करने के मामले में कार्यवाही करते हुए


CIA इंचार्ज एसआई साधु राम

 सीआईए टोहाना पुलिस ने दो आरोपियो को हिसार जेल से प्रोडक्शन वारंट पर लिया है। आरोपियों की पहचान साहिल व यश रोहिल्ला निवासी इन्द्री जिला करनाल के रूप में हुई है।


 डीएसपी टोहाना बिरम सिंह ने बताया कि दोनों युवकों को आज माननीय अदालत में पेश कर 30 जुलाई तक पुलिस रिमांड पर लिया गया है। रिमांड के दौरान दोनों आरोपियों से पूछताछ कर चोरी किए गए सोने-चांदी के




 जेवरात व नगदी बरामद की जाएगी। डीएसपी ने बताया कि टोहाना पुलिस ने हरपाल चौक टोहाना निवासी रवि वर्मा की शिकायत पर चोरी का मामला दर्ज किया था। शिकायत में रवि ने कहा था कि जब वह पुरानी सब्जी मण्डी स्थित उसकी



 ज्वैलर्स की दुकान बंद करके गया था। रात को अज्ञात व्यक्ति दुकान में घुस कट्टर से तिजोरी काटकर सोने व चांदी के जेवरात और नगदी चोरी कर ले गए हैं। इस पर मामला दर्ज कर सीआईए टोहाना पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी थी। डीएसपी ने बताया कि यमुनानगर पुलिस ने कुछ दिन पहले यश व साहिल को वारदात करते पकड़ा और इनके कब्जा से वारदात का काफी सामान




 बरामद किया था। इन युवकों ने टोहाना जैसी वारदात को बरवाला में भी अंजाम दिया था। बरवाला पुलिस ने इन युवकों से पूछताछ के बाद इन्हें हिसार जेल भेज दिया। फतेहाबाद पुलिस इन्हें हिसार जेल से प्रोडक्शन वारंट पर लेकर आई है और रिमांड पर लेकर इनसे पूछताछ की जा रही है।


सलाम खाकी न्यूज़ फतेहाबाद से

 ब्यूरो चीफ़ उजागर सिंह की रिपोर्ट        











......


No comments:

Post a Comment