रतिया पुलिस ने बाईक चोरी मामले में एक आरोपी को किया गिरफ्तार, दो बाइक बरामद
सलाम खाकी न्यूज़
फतेहाबाद, 24 जुलाई। रतिया पुलिस ने बाइक चोरी मामले में कार्यवाही करते हुए आरोपी रिंकु सिहं निवासी महमड़ा को माननीय अदातल से प्रोडक्शन वारंट पर लेकर कार्यवाही की है। पुलिस ने आरोपी रिंकु से रतिया एरिया से चोरी शुदा दो बाइक पहले ही बरामद कर लिए थे। गौरतलब है कि सीआईए
फतेहाबाद पुलिस ने 10 जुलाई को आरोपी रिंकु को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से फतेहाबाद, रतिया, सिरसा व मानसा से चोरी शुदा 7 मोटरसाइकिल बरामद किए थे। बरामद किए बाईकों में रतियो से वर्धमान बीज भण्डार नजदीक ओबीसी बैंक अनाज मण्डी रोड़ व गांव चिम्मों से चोरी हुए बाइक भी शामिल थे। पुलिस ने दोनों मामलों में आरोपी को शामिल जांच कर आज कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेजा जाएगा।
सलाम खाकी न्यूज़ फतेहाबाद से
ब्यूरो चीफ़
उजागर सिंह की रिपोर्ट
----------------------
No comments:
Post a Comment