फतेहाबाद, 25 जुलाई। जिला पुलिस ने अलग-अलग जगहों पर जुआ अधिनियम के तहत कार्यवाही करते हुए 4 लोगों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे सें 10150 रुपए की सट्टाराशी बरामद की है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ संमंधित थानों मे जुआ अधिनियम के तहत मामले दर्ज किए है। दो मामलों में थाना जाखल पुलिस ने गश्त के दौरान गुप्त सूचना मिली की करत जाखल मंड़ी से गांव साधनवास के एक व्यक्ति को 1520/-रुपऐ की सट्टाराशी सहित गिरफ्तार किया है। भट्टूकलां पुलिस ने गांव ढ़िगसरा के एक व्यक्ति को 4610/-रुपऐ की सट्टाराशी सहित, भूना पुलिस ने सनियाना के एक व्यक्ति को 2300/-रुपऐ की सट्टाराशी सहित गिरफ्तार किए है। जबकि एक अन्य मामले में सदर रतिया पुलिस ने गांव नगंल से एक व्यक्ति को 1720/-रुपऐ सहित गिरफ्तार कर कार्यवाही की है।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment