कोविड-19 महामारी में प्रशासन का सहयोग करने पर उपायुक्त ने सामाजिक-धार्मिक संगठनों को किया सम्मानित
सलाम खाकी न्यूज़
फतेहाबाद, 14 जुलाई।
उपायुक्त एवं जिला रेडक्रॉस सोसायटी के अध्यक्ष महावीर कौशिक ने बुधवार को कोविड-19 महामारी के दौरान 4 दर्जन के लगभग सामाजिक-धार्मिक संस्थाओं व एनजीओ द्वारा जिला प्रशासन का सहयोग करने पर उन्हें भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी, हरियाणा राज्य शाखा, चंडीगढ़ द्वारा जारी प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया। उल्लेखनीय है कि कोविड-19 महामारी के दौरान जिला फतेहाबाद की विभिन्न समाजसेवी संस्थाओं/धार्मिक संस्थाओं/स्वयंसेवको द्वारा जिला फतेहाबाद में गरीबों, प्रवासी मजदूरों, दिव्यांगों इत्यादि को भोजन वितरित करने में जिला प्रशासन का बढ़ चढक़र सहयोग किया गया था।
उपायुक्त महावीर कौशिक ने सामाजिक-धार्मिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों को प्रशंसा पत्र देते हुए उन्हें बधाई दी और उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उपायुक्त ने कहा कि जिला में सामाजिक-धार्मिक संगठनों के प्रतिनिधि विपत्ति के समय जिला प्रशासन व सरकार का हमेशा सहयोग करती है, जो सराहनीय कार्य है। उन्होंने संस्थाओं से अपील करते हुए कहा कि वे मानवता की
भलाई के लिए यह कार्य भविष्य में भी जारी रखें। उपायुक्त ने कहा कि जिला रेडक्रॉस सोसायटी भी गरीब, जरूरतमंदों की सेवा के लिए हमेशा तैयार रहती है। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन की तरफ से आमजन मानस तथा सामाजिक-धार्मिक संगठनों का सहयोग करने तथा उनकी समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर निपटायाज जाएगा

इस मौके पर बाबा श्याम वेलफेयर ट्रस्ट, खालसा सेवा समिति, अंजनी माता ट्रस्ट, राधा स्वामी सत्संग ट्रस्ट, गुरूद्वारा सिंह सभा, वैष्णो देवी पिंडी मंदिर, सोशल वर्कर मीडिया गु्रप, योग दिव्या मंदिर, श्री विचार आश्रम, बड़ा गुरूद्वारा साहिब, स्वामी निर्दोश सेवा समिति, बाबा रामदेव मंदिर हरिपुरा, रघुनाथ मंदिर ट्रस्ट, स्वामी तेजगिरि कुटिया, राधाकृष्णा मंदिर, लोकल गुरूद्वारा कमेटी, बाला जी लंगर सेवा समिति, डेरा सच्चा सोदा, नैना देवी लंगर कमेटी, गा्रम पंचायत एमपीरोही, रोटी बैंक, बेटी संस्था, हेल्पिंग सेवा समिति, संत निरंकारी मिशन, शहीद भगत सिंह, रोटरी क्लब, लायंस क्लब, गुरू नवाज युवा संगठन, बिश्रोई समाज, युवा जागृति मंच, गिरीराज संस्था, शिव सेवा मंडल ट्रस्ट, श्री कृष्ण रोटी बैंक चेरिटेबल ट्रस्ट, लाला छाजूराम पहाडिय़ा मेमोरियल ट्रस्ट, जवाहर चौक युवा मंच, नीलकंठ मंदिर, निखिल गर्ग, कपिल सिंघला, देवीलाल तायल, अनिल गर्ग, धर्मपाल सुंडा, रामधारी सुंडा, कपिल धीमांग, मास्टर रमेश चंद्र, जगदीश, सोनू कंबोज, अनिल कुमार को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर जिला रेडक्रॉस सोसायटी के सचिव नरेश झाझड़ा, हैप्पी सिंह, वाइस पैटर्न रेडक्रॉस दिनेश, जिला प्रशिक्षण अधिकारी दलबीर सिंह, राकेश कुमार, सुनील भाटिया, रामप्रताप बंसल सहित विभिन्न सामाजिक-धार्मिक संगठनों के प्रतिनिधि मौजूद रहे।
सलाम खाकी न्यूज़ फतेहाबाद से
जिला प्रभारी उजागर सिंह
No comments:
Post a Comment