थाना आज़ाद नगर हिसार की पुलिस टीम ने गांव गंगवा से सरे आम सट्टा खाईवाली करते हुए गंगवा निवासी अनिल को काबू कर सट्टे में प्रयोग 6660 रुपए बरामद किए। बरामद धनराशि को कब्जा पुलिस लेकर अनिल के खिलाफ थाना आज़ाद नगर हिसार में जुआ अधिनियम के अंतर्गत अभियोग अंकित कर
कार्यवाही की गई।
No comments:
Post a Comment