Advertisement

 *चोरी के आरोपियों को किया गिरफ्तार*



     थाना उकलाना की पुलिस टीम ने उकलाना मंडी निवासी रामपाल और करने उर्फ भागर को थाना उकलाना में आईपीसी की धारा 457/380 के तहत अंकित अभियोग संख्या 205 दिनाक 06.07.2021 में गिरफ्तार किया गया है। 

     आरोपियों ने 05.07.2021 की रात्रि को एफसी कॉलोनी उकलाना निवासी चरण दास के घर से एक छोटा संदूक चोरी किया था जिसमे रुपए, ज्वैलरी और कपड़े थे। पुलिस टीम द्वारा पूछताछ में आरोपियों ने बताया की से नशे के आदि है और चोरिशुदा धनराशि में से कुछ हमने नशे के लिए खर्च कर दी। बाकी लगभग संपूर्ण चोरीशुदा सामान पुलिस द्वारा आरोपियों से बरामद किया गया है। आरोपियों को आज पेश अदालत कर जेल भेज दिया गया है।

सलाम खाकर न्यूज़ से बरवाला तहसील प्रभारी कपिल शर्मा की रिपोर्ट

No comments:

Post a Comment