Advertisement


 हिसार / 15 इंजन, पंखे व ट्यूबवेल मोटर बरामद, इंजन से टपकते तेल का पीछा करके पुलिस ने दबोच लिए तीनों चोर


सलाम खाकी न्यूज़


चोरी कितनी भी सफाई से क्यों न की जाए, चोर अपने पीछे कुछ न कुछ सबूत छोड़ ही देता है। ऐसा ही मामला हरियाणा के नारनौंद एरिया के मिर्चपुर चौकी में सामने आया है। चोरी किए गए इंजन से टपकते तेल ने पुलिस को चोरों तक पहुंचा दिया। जब पुलिस ने चोरों से चोरी किया हुआ सामान बरामद करना शुरू किया तो पूरा चौकी परिसर सामान से भर गया।




3 आरोपियों से पुलिस को 15 इंजन, पंखे व पानी की मोटरें बरामद हुई हैं। आरोपियों की पहचान गिरोह के मास्टरमाइंड कोथ खुर्द वासी सुरेंद्र उर्फ सिन्धर, निडानी वासी सीटू और मोनू के रूप में हुई है। आरोपियों ने नारनौंद, बरवाला, खेड़ी चौपटा एरिया में चोरी की वारदातें कबूली हैं।


सलाम खाकी न्यूज़ से

 क्राइम रिपोर्टर

 सुमित कुमार की रिपोर्ट


No comments:

Post a Comment