फतेहाबाद पुलिस ने गैस सिलैण्डर सप्लायर से लूट मामले में की त्वरित कार्यवाही,
24 घंटे से पहले आरोपी को किया गिरफ्तार, वारदात में प्रयुक्त बाईक बरामद
सलाम खाकी न्यूज़
फतेहाबाद, 9 जुलाई। गैस सिलैण्डर सप्लायर से लूट करने के मामले में त्वरित कार्यवाही करते हुए थाना सदर रतिया पुलिस ने वारदात के 24 घंटे में ही वारदात में शामिल एक युवक को सरदूलगढ़ रो रतिया से गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। पकड़े गये आरोपी की पहचान नछत्रर सिंह उर्फ सोनी निवासी गांव
ब्राह्मणवाला के रूप में हुई है। पुलिस ने उसके पास से लूट की वारदात में प्रयुक्त मोटरसाइकिल को भी बरामद कर लिया है। आरोपी को आज माननीय अदालत में पेश कर वारदात में शामिल अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी व नगदी बरामदगी को लेकर पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा। इस मामले में जानकारी देते हुए डीएसपी सुभाष चन्द्र ने बताया कि बीते बुधवार को थाना सदर रतिया पुलिस ने जगतार सिंह निवासी भून्दड की शिकायत पर केस दर्ज किया था। शिकायत में जगतार ने कहा था कि वह इण्डेन गैस एजेंसी जाखल में गैस सिलैण्डर डिलीवरी का काम करता है। जब वह गांव में गैस डिलीवरी के बाद बादलगढ बस अड्डा के पास पहुंचा तो उसी समय तीन युवक आये और उससे नगदी लूट कर फरार हो गए। इस मामले में
सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी थी। पुलिस ने अहम सुराग जुटाकर वारदात में शामिल एक आरोपी को वारदात में प्रयोग की गई बाईक सहित गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने बताया कि अन्य आरोपियों भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
सलाम खाकी न्यूज़ फतेहाबाद से
ब्यूरो चीफ़
उजागर सिंह की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment