Advertisement

 



*🎯हनुमानगढ़ : जिला स्पेशल टीम की नशे पर बड़ी कार्रवाई 4, को पुलिस ने गिरफ्तार किया* 
🎯अवैध नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में हनुमानगढ़ जिले में चिट्टे (हेरोइन) पर अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई,760 ग्राम चिट्टे (हेरोइन) सहित 4गिरफ्तार,स्कॉर्पियो से भादरा निवासी फारुख ,तीन अन्य गिरफ्तार,भिरानी थाना क्षेत्र में देर रात की कार्रवाई 
🎯हनुमानगढ़ जिला विशेष टीम के सहयोग से भिरानी पुलिस की मादक पदार्थों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई
स्कॉर्पियो से भारी मात्रा में चिट्टा बरामद
चार जनों को किया गिरफ्तार
🎯750 ग्राम चिट्टा हुआ बरामद
इतनी मात्रा में चिट्टा बरामदगी की हनुमानगढ़ जिले की सबसे बड़ी कार्रवाई
🎯दिल्ली से खरीदकर नोहर-भादरा क्षेत्र में होनी थी सप्लाई
डीएसटी प्रभारी लखवीर सिंह गिल के नेतृत्व में टीम सदस्यों की कार्रवाई में रही विशेष भूमिका
सलाम खाकी न्यूज से तहसील प्रभारी कपिल शर्मा की रिपोर्ट
x

No comments:

Post a Comment