Advertisement


*दुकान का ताला तोड़ लैपटॉप और रुपए चुराने का आरोपी गिरफ्तार*



      थाना बरवाला की पुलिस टीम ने ओम शांति ग्राहक सेवा नामक दुकान से ताला तोड़ लैपटॉप और रुपए चुराने के आरोप में वार्ड नंबर 5 निवासी जोनी को बस स्टैंड बरवाला से आईपीसी की धारा 457/380 के तहत थाना बरवाला में अंकित अभियोग संख्या 353 दिनाक 16.06.2021 में गिरफ्तार किया गया है। आरोपी ने बरवाला निवासी सुनील की ओम शांति ग्राहक सेवा नामक दुकान से ताला तोड़ लैपटॉप और रुपए चुराए थे। पुलिस टीम ने आरोपी से चोरीशुदा लैपटॉप बरामद किया है। आरोपी से पूछताछ जारी है आरोपी को आज पेश अदालत कर एक दिन के रिमांड पर लिया गया है।

 सलाम खाकी न्यूज से तहसील प्रभारी कपिल शर्मा की रिपोर्ट

No comments:

Post a Comment