फतेहाबाद CIA पुलिस ने 1 अवैध देसी पिस्तोल सहित नाबालिग को किया काबू,
सलाम खाकी न्यूज़
पतेहाबाद, 7 जुलाई। सीआईए फतेहाबाद पुलिस ने अवैध हथियार रखने वालो पर कार्यवाही करते हुए बस अड्डा फतेहाबाद के नजदीक से एक नाबालिग युवक को काबू कर कार्यवाही की है। पुलिस ने उसके कब्जे से 1 अवैध देसी पिस्तोल 315 बोर बरामद किया है।
पुलिस ने नाबालिग के खिलाफ थाना शहर फतेहाबाद में शस्त्र अधिनियन के तहत मामला दर्ज कर कार्यवाही की है। सीआईए पुलिस टीम गश्त के दौरान पुराना बस अड्डा फतेहाबाद मौजूद थी। उसी दौरान पुलिस को सूचना मिली की अक व्यक्ति बस अड्डा फतेहाबाद की तरफ जा रहा है जिसके पास एक
नाजायज पिस्तोल है। पुलिस ने इसी सूचना पर कार्यवाही करते हुए नाबालिग आरोपी को काबू कर उसाके कब्जे से 1 अवैध देसी पिस्तोल बरामद किया है।
सलाम खाकी न्यूज़ फतेहाबाद से
ब्यूरो चीफ़
उजागर सिंह की रिपोर्ट
,,,,
No comments:
Post a Comment