फतोहाबाद रतिया शहर पुलिस ने हेरोइन तस्करी मामले में सप्लायर को किया गिरफ्तार,
सलाम खाकी न्यूज़
फतेहाबाद, 7 जुलाई। पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार के दिशा निर्देश अनुसार नशा तस्करी करने के एक मामले में कार्यवाही करते हुए थाना शहर रतिया SHO जय भगवान के नेतृत्व में पुलिस टीम ने हेरोइन सप्लायर को गिरफ्तार किया है।
पकड़े गए युवक की पहचान सुखविन्द्र सिंह उर्फ छिन्द्र सिंह निवासी गांव पीरांवाली जिला हिसार के रूप में हुई है।
प्राथमिक पूछताछ में सुखविन्द्र ने दिल्ली से हेरोइन लाने की बात कबूली है। आरोपी को आज माननीय अदालत में पेश कर हिसार जेल भेजा जाएगा। थाना शहर रतिया पुलिस ने गांव
रत्ताखेड़ा निवासी दो युवकों सोनू और गगनदीप को 16.90 ग्राम हेरोइन सहित गिरफ्तार किया था। पूछताछ में इन युवकों ने सुखविन्द्र सिंह से हेरोइन लेकर आने की बात कही थी। इसके
बाद से पुलिस सुखविन्द्र की तलाश में जुटी और उसे कोर्ट ने पीओ घोषित किया गया था। इस पर पुलिस ने पीओ सुखविन्द्र को हेरोइन तस्करी मामले में गिरफ्तार कर लिया था।
सलाम खाकी न्यूज़ फतेहाबाद से
ब्यूरो चीफ़
उजागर सिंह की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment