थाना आज़ाद नगर की पुलिस टीम ने रायपुर हिसार निवासी ज्ञानीराम उर्फ जोनी को थाना आज़ाद नगर हिसार में आईपीसी की धारा 420/406/120बी के तहत अंकित अभियोग संख्या 320 दिनाक 03.07.2020 में गिरफ्तार किया गया है। आरोपी पहले बजाज फाइनेंस कंपनी के लोन विभाग में काम करता था। आरोपी ने अपने साथियों सहित साजबाज हो पनिहार चक निवासी संजय कुमार के डॉक्यूमेंट्स का दुरुपयोग कर बजाज फाइनेंस कंपनी से लोन करवाया था और धनराशि अपने खातों में ट्रांसफर की थी। जिसका संजय कुमार को फाइनेंस कंपनी का किस्त पेंडिंग का फोन आने पर पता चला।
आरोपी से पूछताछ जारी है आरोपी को पेश अदालत कर एक दिन के रिमांड पर लिया गया है बाकी आरोपियों की तलाश जारी है
@Salam Khaki News
8010884848
7599250450
No comments:
Post a Comment