फतेहाबाद पुलिस ने दो मामलों में 15.45 ग्राम हेरोइन सहित 2 युवकों को किया गिरफ्तार,
सलाम खाकी न्यूज़
फतेहाबाद, 3 जुलाई। हेरोइन तस्करी के दो अलग-अलग मामलों में जिला फतेहाबाद पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार कर इनसे 15.45 ग्राम हेरोइन बरामद की है। पुलिस ने दोनों के खिलाफ सम्बंधित थानों में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। स्पेशल स्टाफ की टीम
ASIप्रवीण
एएसआई प्रवीन कुमार के नेतृत्व में घग्घर पुल रतिया पर नाकाबंदी कर वाहनों की जांच कर रही थी। उसी दौरान रतिया शहर की तरफ से बाईक पर आ रहा
कोमलजीत निवासी दातेवास जिला मानसा (पंजाब) को पुलिस ने शक के आधार पर को काबू कर उसकी तलाशी ली तो उसके कब्जे से 10 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। दूसरे मामले में थाना शहर फतेहाबाद के अंतर्गत गुरूनानकपुरा पुलिस चौकी इंचार्ज
ASI आनंद कुमार
एएअसाई आनंद कुमार के नेतृत्व में रतिया चुंगी से आजाद नगर रोड, गैस एजेंसी के पास से बाईक पर आ रहे हरजीत उर्फ बिट्ट
नवासी आजाद नगर फतेहाबाद को शक के आधार पर काबू कर उसकी तलाशी लेने पर उसके कब्जे से 5.45 ग्राम हेरोइन बरामद हुई।
सलाम खाकी न्यूज़ फतेहाबाद से
ब्यूरो चीफ़ उजागर सिंह की रिपोर्ट
--------------------
No comments:
Post a Comment