सीआईए कालांवाली की टीम द्वारा 1 नाजायज़ 32 बोर पिस्टल सहित एक लड़का काबू ।
जिला की सीआईए कालांवाली पुलिस ने पुलिस अधीक्षक डॉ. अर्पित जैन के कुशल नेतृत्व में कार्य करते हुए अवैध हथियारों के खिलाफ चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत लगातार कारवाई करते हुए सीआईए कालांवाली की टीम ने नाकाबंदी के दौरान तारुआना से एक नाजायज़ 32 बोर पिस्टल बरामद करने में सफलता हासिल की है।
पकड़े गए लड़के की पहचान रोहताश उर्फ़ गगनदीप पुत्र मूलखराज वासी तारुआना के रूप में हुई है ।
इस सम्बंध में विस्तृत जानकारी देते हुए सीआईए कालांवाली प्रभारी सब इन्स्पेक्टर राजपाल सिंह ने बताया कि ASI रामफल सिंह के नेतृत्व में एक टीम बस स्टैंड तारुआना पर मौजूद थे कि मुख़बर ख़ास की सूचना पर सीआईए टीम ने लड़के को क़ाबू करके उसकी तलाशी ली तो उसके पास से अन्लोडेड नाजायज़ 32 बोर पिस्टल मिली!
जिस पर आरोपी व सप्लायर के खिलाफ मुकदमा नंबर दिनांक 20.07.2021 धारा 25/54/59 Arms act थाना कालांवाली में दर्ज करके सप्लायर की तलाश शुरू कर दी गई है ।
No comments:
Post a Comment