Advertisement


फतेहाबाद सीआईए टोहाना पुलिस ने  415 ग्राम अफीम व 90000 हज़ार रुपए एक  VDI कार  सहित दो तस्करों को किया काबू ।

सलाम खाकी न्यूज़



फतेहाबाद पुलिस 18 जून 2021 पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार के दिशा निर्देश अनुसार नशा तस्करों पर कार्यवाही करते हुए टोहाना सीआईए इंचार्ज एसआई साधु राम के नेतृत्व में ए एस




 आई रोहतास की पुलिस टीम ने चंडीगढ़ रोड़ टोहाना से 415 ग्राम अफीम  व 90000 हज़ार रुपए एक VDI कार सहित दो तस्करों को गिरफ़्तार करने में सफलता हासिल की है ।टोहाना सीआईए इंचार्ज ने जानकारी देते हुए




 बताया की पुलिस टीम गस्त पर थी एक कार राजस्थान नंबर RJ 20 CC 1103 VDI कार  दिखाई दी पुलिस ने शक के आधार पर गाड़ी   रुकवाई गई तो  उसमे दो व्यक्ति सवार थे जब नियम अनुसार तलाशी ली गई तो आरोपियों के कब्जे से 415 ग्राम अफीम व 90000 हज़ार रुपए बरामद हुए पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए दोनों




 आरोपियों को पुलिस हिरासत में ले लिया गया । पकड़े गए आरोपियों की पहचान दीपक कुमार पुत्र त्रिलोकचंद व मोहन लाल बॉथ निवासी मिश्रोली झालवाड़ राजस्थान के रूप में हुई है।दोनों आरोपी राजस्थान से लेकर आए थे अफ़ीम 700 ग्राम अफीम पंजाब में बेच दी थी बेची हुई अफ़ीम के 90000 हज़ार




 रुपए पुलिस ने बरामद कर लिए और 415 ग्राम अफीम भी बरामद कर दोनों आरोपियों के खिलाफ थाना शहर टोहाना में एन डी पी एस एक्ट के तहत अभियोग अंकित किया गया है  कल पेश अदालत कर नियम अनुसार आगामी कार्यवाहीं की जाएगी।


सलाम खाकी न्यूज़ फतेहाबाद से

 ब्यूरो चीफ़

 उजागर सिंह की रिपोर्ट





,,

No comments:

Post a Comment