Advertisement


 

फतेहाबाद टोहाना शहर पुलिस ने चोरी की 2 वारदातों को सुलझाया, दो युवकों को किया गिरफ्तार


सलाम खाकी न्यूज़


फतेहाबाद, 28 जून। थाना शहर टोहाना पुलिस ने चोरी की दो वारदातों को सुलझाते हुए चोरी के आरोप में दो युवकों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। गिरफ्तार युवकों की पहचान पवन कुमार उर्फ बच्ची निवासी ऑफिसर




 कालोनी टोहाना व दीपक उर्फ दीपू निवासी नजदीक आर्य समाज मंदिर टोहाना के रूप में हुई है। इस बारे पुलिस ने बीते 26 जून को चोरी के दो मामले दर्ज किए थे। पहले मामले में गांव दमकौरा निवासी बाबूराम ने कहा था कि वह ग्रीन पार्क कालोनी टोहाना स्थित एक कोठी में मिस्त्री का काम करता है। रात को उक्त व्यक्ति कोठी में घुसकर उसके औजार चोरी कर ले गए हैं। इस मामले में




 कार्यवाही कर रहे एएसआई रामफल ने दोनों युवकों को दमकौरा रोड़ टोहाना से गिरफ्तार कर पुछताछ के लिए एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया था। प्राथमिक पूछताछ में इन युवकों ने उसी दिन मास्टर कलोनी में भी एक चोरी की वारदात का आरोप है। पुलिस ने दोनों आरोपियों से चोरी का समान बरामद कर लिया है।


सलाम खाकी न्यूज़ फतेहाबाद से

 ब्यूरो चीफ़

 उजागर सिंह की रिपोर्ट


-----------------------

No comments:

Post a Comment