फतेहाबाद पुलिस ने रेहड़ी चालक से छीना-झपटी के तीसरे आरोपी को किया गिरफ्तार, बाईक चोरी की वारदात भी सुलझी
सलाम खाकी न्यूज़
फतेहाबाद, 30 जून। जगजीवनपुरा के समीप एक रेहड़ी चालक से नगदी छीनने के मामले में कार्यवाही करते हुए थाना शहर फतेहाबाद पुलिस ने तीसरे आरोपी को भी फतेहाबाद से गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार युवक की पहचान शंकर निवासी अकांवाली के रूप में हुई है। थाना शहर फतेहाबाद पुलिस ने 5 जून को
जगजीवनपुरा निवासी कुंवर सिंह की शिकायत पर मामला दर्ज किया था। आरोप है कि जब वह रेहड़ी लेकर जा रहा था कि रास्ते में बाईक पर आए तीन
युवकों ने उससे 3500 रुपये की नगदी छीन ली। इस मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर 2 हजार की नगदी बरामद कर ली थी वहीं अब तीसरे आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया। प्राथमिक पूछताछ में शंकर ने फतेहाबाद से बाईक चोरी की वारदात को अंजाम देन की बात भी कबूली है। इस बारे थाना शहर
फतेहाबाद पुलिस ने 4 जून को गांव हिजरावां खुर्द निवासी हरदीप की शिकायत पर मामला दर्ज किया था। आरोप था कि लाजपत नगर फतेहाबाद से अज्ञात चोर उसका मोटरसाइकिल चोरी कर ले गया है
सलाम खाकी न्यूज़ फतेहाबाद से
ब्यूरो चीफ़
उजागर सिंह की रिपोर्ट
-------------------
No comments:
Post a Comment