सलाम खाकी न्यूज
फतेहाबाद पुलिस ने राजस्थान के दो युवकों को पकड़ा, 415 ग्राम अफीम और अफीम बेचकर कमाये 90 हजार की नगदी बरामद
फतेहाबाद, 19 जून। नशा तस्करी करने वालों पर नकेल कसते हुए सीआईए टोहाना पुलिस की टीम ने क्षेत्र में गश्त के दौरान कार सवार राजस्थान निवासी दो युवकों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। पकड़े गए युवकों ने अपने नाम दीपक कुमार व अनिल निवासी मिसरौली, जिला झालावाड़ (राज0) बताया है। पुलिस ने इनके कब्जे से 415 ग्राम अफीम और अफीम बेचकर कमाये 90 हजार रुपये की नगदी बरामद की है। दोनों के खिलाफ थाना शहर टोहाना में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। सीआईए पुलिस टोहाना की टीम एएसआई रोहताश कुमार के नेतृत्व में गश्त के दौरान टोहाना में चण्डीगढ़ रोड पर पहुंची तो पंजाब के मूनक की तरफ से आ रही एक कार को शक के आधार पर रूकने का ईशारा किया। पुलिस को देखकर कार सवार युवक घबरा गए। पुलिस ने दोनों युवकों को काबू कर इनसे पूछताछ की और तलाशी ली तो इनके कब्जे से 415 ग्राम अफीम और 90 हजार रुपये की नगदी बरामद हुई।
सलाम खाकी न्यूज से क्राइम रिपोर्टर सुमित कुमार
No comments:
Post a Comment