म्योंद पुल पुलिस चौकी ने 6.27 ग्राम हेरोइन 13480 रुपए नकदी सहित एक महिला तस्कर को किया काबू ।
सलाम खाकी न्यूज़
फतेहाबाद पुलिस 19 जून 2021 पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार के दिशा निर्देश अनुसार नशा तस्करी करने वालों पर कार्यवाही करते हुए जाखल थाना के अन्तर्गत आने वाली म्योंद पुल पुलिस चौकी इंचार्ज एएसआई रविंदर कुमार के नेतृत्व में पुलिस की टीम ने 6.27 ग्राम हेरोइन 13480 रुपए नकदी सहित एक महिला तस्कर को काबू करने में सफलता हासिल की है ।
म्योंद पुल पुलिस चौकी इंचार्ज एएसआई रविंदर कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस टीम गस्त पर थी गांव चुहड़ पुर में एक महिला पुलिस को देख कर जल्दी जल्दी चलने
लगी पुलिस ने शक के आधार पर पूछताछ की तो उक्त महिला घबरा गई महिला पुलिस कर्मचारी ने जब उसकी तलाशी ली तो महिला के कब्जे से 6.27 ग्राम हेरोइन 13480 रुपए की
बेची हुई हेरोइन की राशी बरामद हुई महिला पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए महिला आरोपी को हिरासत में ले लिया पकड़ी गई महिला आरोपी ने अपनी पहचान वीरपाल कोर पत्नी शुखविंद्र सिंह निवासी
चुहड़ पुर के रूप में बताई गई ।आरोपी महिला के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत थाना जाखल में अभियोग अंकित कर आगामी कार्यवाहीं नियम अनुसार अमल में लाई जाएगी।
सलाम खाकी न्यूज़ फतेहाबाद से
ब्यूरो चीफ़
उजागर सिंह की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment