हिसार अग्रोहा पुलिस ने अवैध पिस्तौल 32बोर सहित एक व्यक्ति को किया काबू*
सलाम खाकी न्यूज़
हिसार पुलिस 19 मई (2021) *पुलिस उप महानिरीक्षक सह पुलिस अधीक्षक महोदय* के निर्देशानुसार थाना अग्रोहा प्रभारी इंस्पेक्टर कुलदीप कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने गस्त
के दौरान सूचना के आधार पर आर्यन पब्लिक स्कूल फ्रांसी के पास से एक व्यक्ति को काबू कर एक अवैध देसी पिस्तौल 32 बोर बरामद हुआ। नाम पता पूछने
पर उसने अपना नाम गांव फ्रांसी निवासी संदीप उर्फ बिला बताया। बरामद अवैध पिस्तौल
को कब्जा पुलिस लेकर संदीप उर्फ बिला के खिलाफ थाना अग्रोहा में आर्म्स एक्ट के अंतर्गत अभियोग अंकित कर गिरफ्तार कर कार्यवाही की गई।
सलाम खाकी न्यूज़ से
ब्यूरो चीफ़
उजागर सिंह की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment