जींद पुलिस ने लॉक डाउन के दौरान*सरेआम पैसे लगाकर जुआ खेलने के आरोप में 10 गिरफतार।*
*आरोपियों के खिलाफ जुआ अधिनियम व कोरोना महामारी के दौरान सरकार के आदेशों की पालना ना करने व आपदा प्रबन्धन अधिनियम के तहत मामला दर्ज।*
सलाम खाकी न्यूज़
जींद पुलिस 19 मई (2021)*पुलिस अधीक्षक जीन्द वसीम अकरम* द्वारा कोरोना महामारी के दौरान सरकार द्वारा जारी आदेशों की पालना करवाने बारे दिये गये शख्त दिषा-निर्देशों की पालना करते हुए थाना सदर सफिदों की टीम ने गांव रामपुरा
से 10 लोगों को पैसे लगाकर जुआ खेलते हुए गिरफतार किया है जिनके कब्जा से जुआ में लगाई गई राशी कुल 5780 रूपये बरामद की है।
थाना सफिदों की टीम अपराधों की रोकथाम के लिए खानसर चैक सफिदों पर मौजूद थी कि एएसआई मलकित सिंह को गुप्त सुचना मिली कि विनोद वासी सफिदों, अनील वासी गीता कालोनी सफिदों, पंकज वासी सफिदों, फूलकुमार वासी
सालवन असंध, सुभाष वासी असन्ध, अमित वासी सफिदों, मन्जूर वासी सालवन असन्ध, राजपाल वासी सफिदों, कुलदीप वासी सफिदों, रवि वासी सफिदों नहर पटरी रामपुरा पर सरेआम ताशों के साथ जुआ खेल रहे हैं।
जिस सुचना पर टीम द्वारा मौके पर पहुंच कर रैड की गई तो 10 व्यक्ति सरेआम पैसे लगाकर जुआ खेलते रंगे हाथ काबु किये गये। जिनके कब्जा से जुआ में लगाई गई कुल राशी 5780 रूपये बरामद किये गये हैं।
आरोपियों के खिलाफ थाना सदर सफिदों में जुआ अघिनियम व धारा 188 आईपीसी, 51 डिजास्टर मैनेजमैंट एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।
सलाम खाकी न्यूज़ से
ब्यूरो चीफ़
उजागर सिंह की रिपोर्ट
जींद पुलिस प्रवक्ता अमित कुमार।
No comments:
Post a Comment