फतेहाबाद पुलिस का लॉकडाउन में शराब बेचने वालों पर सख्त कार्यवाही, 3 युवक गिरफ्तार, 153 बोतल शराब व 11070 की राशि बरामद
किसी भी सूरत में नशा तस्करी करने वालों को नहीं छोड़ा जाएगा एस पी राजेश कुमार IPS
सलाम खाकी न्यूज़
फतेहाबाद, 19 मई। लॉकडाउन की शराब की बिक्री करने वालों के खिलाफ कार्यवाही जारी रखते हुए जिला फतेहाबाद पुलिस ने तीन अलग-अलग स्थानों पर छापेमारी कर 5 लोगों पर कार्यवाही करते हुए तीन युवकों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने इनके पास से 153 बोतल शराब व 11070 रुपये की राशि बरामद की है। शहर टोहाना प्रभारी इंस्पैक्टर सुरेन्द्र कुमार के नेतृत्व में चण्डीगढ़ रोड, रेलवे पुल के नीचे शराब बेच रहे तीन युवको पर कार्यवाही करते हुए
एक युवक को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसके कब्जे से 24 बोतल शराब व 10830 रुपये की राशि बरामद की है। सदर फतेहाबाद पुलिस ने एचसी दुर्गा दास के नेतृत्व में गांव बीघड़ में छापेमारी कर शराब बेच रहे एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसके पास से 120 बोतल ठेका शराब देसी व 2400 रुपये की नगदी बरामद की है।
एक अन्य मामले में थाना शहर फतेहाबाद पुलिस की टीम ने एसआई जुगलाल के नेतृत्व वाली टीम ने तुलसीदास चौक के समीप गश्त के दौरान मोटरसाइकिल सवार काताखेड़ी निवासी एक युवक को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 9 बोतल शराब बरामद की है। पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ सम्बंधित थानों में आबकारी अधिनियम व आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत मामले दर्ज किए हैं।
सलाम खाकी न्यूज़ फतेहाबाद से
ब्यूरो चीफ़
उजागर सिंह की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment