Advertisement


 

फतेहाबाद टोहाना सीआईए पुलिस ने लोहाखेड़ा में की छापेमारी, 800 लीटर लाहन बरामद, दो युवक गिरफ्तार

सलाम खाकी न्यूज़

फतेहाबाद, 15 मई। सीआईए टोहाना इंचार्ज एसआई साधु राम के नेतृत्व में पुलिस की दो टीमों ने गांव लोहाखेड़ा में दो अलग-अलग स्थानों पर छापेमारी कर 800 लीटर लाहन बरामद कर दो युवकों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।


 सीआईए स्टाफ टोहाना की टीम एचसी दलबीर सिंह के नेतृत्व में गश्त के दौरान गांव लोहाखेड़ा नहर पुल के पास पहुंची तो उसे सूचना मिली कि गांव लोहाखेड़ा में एक व्यक्ति शराब निकालने




 का काम करता है। इस सूचना के आधार पर पुलिस ने छापेमारी कर वहां से दो प्लास्टिक ड्रमों में रखा 400 लीटर लाहन बरामद किया। दूसरे मामले में सीआईए स्टाफ टोहाना की टीम ने एचसी मनजीत सिंह के नेतृत्व में गुप्त




 सूचना के आधार पर लोहाखेड़ा में ही पशुओं के बाड़े में छापेमारी कर वहां से भी दो ड्रमों में रखा 400 लीटर लाहन बरामद किया। दोनों के खिलाफ थाना शहर टोहाना में आबकारी अधिनियम व आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।

सलाम खाकी न्यूज़ फतेहाबाद से

 ब्यूरो चीफ़

 उजागर सिंह की रिपोर्ट

-----------------------



No comments:

Post a Comment