फतेहाबाद CIA पुलिस को मिली बड़ी सफलता 101 किलों कचरा डोडा पोस्त सहित दो युवकों को किया काबू।
तरबूजों के नीचे छिपाकर ले जा रहे थे 101 किलो कचरा डोडा पोस्त,
सलाम खाकी न्यूज़
फतेहाबाद, 15 मई। लॉकडाउन में कोरोना संक्रमण रोकने को लेकर कानून की पालना सुनिश्चित करवाने के साथ-साथ जिला पुलिस नशे का अवैध कारोबार करने वालों की भी
धरपकड़ कर रही है। सीआईए फतेहाबाद की टीम ने नाकाबंदी के दौरान एक पिकअप गाड़ी से 101 किलो कचरा डोडा पोस्त बरामद कर दो युवकों को
गिरफ्तार किया है। पकड़े गए युवकों की पहचान याकुब निवासी बालसमंद जिला हिसार व अंग्रेज उर्फ गेजा निवासी ढाणी रूढ़ीवाली अहरवां के रूप में हुई है। डीएसपी अजायब सिहं ने बताया कि आरोपियों से
प्राथमिक पूछताछ के दौरान इन युवकों ने बताया कि वे यह कचरा डोडा पोस्त राजस्थान के भिलवाड़ा के एक होटल से बीरे नामक व्यक्ति से लेकर आए हैं। थाना सदर फतेहाबाद में आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट व आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।
गिरफ्तार दोनों युवकों को माननीय अदालत में पेश कर नशा तस्करी के नेटवर्क में जुड़े अन्य आरोपियों की धरपकड़ के लिए पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा। सीआईए फतेहाबाद की टीम एसआई महेन्द्र सिंह के नेतृत्व में गश्त के दौरान गांव अहरवां के पास पहुंची तो इसी दौरान सामने से आ रही पिकअप में सवार दो युवक पुलिस को देखकर गाड़ी छोड़कर खेतों की तरफ भागने लगे। शक के आधार पर पुलिस ने दोनों युवकों को काबू कर पिकअप की तलाशी ली तो गाड़ी में भरे तरबूजों के नीचे 5 कट्टों से कुल 101 किलो कचरा डोडा पोस्त बरामद हुआ। दोनों आरोपियों को आज कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा।
सलाम खाकी न्यूज़ फतेहाबाद से
ब्यूरो चीफ़
उजागर सिंह की रिपोर्ट
-------------------------
No comments:
Post a Comment