Advertisement

यातायात पुलिस ने किया बुलट का 28700 का चालान

 


सिरसा, 15 मई।  कोरोना महामारी का संक्रमण रोकने के लिए सरकार द्वारा लगाए गए लॉकडाउन की पालना के लिए यातायात पुलिस द्वारा लगातार जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है ।



 इसी कड़ी में यातायत थाना प्रभारी इंस्पेक्टर बहादुर सिंह ने शनिवार को शहर के बरनाला रोड क्षेत्र में विशेष अभियान चलाया जिसके तहत उन्होंने बरनाला रोड क्षेत्र के  हाउसिंग बोर्ड क्षेत्र, भूमन शाह चौक बस अड्डा में पहुंचकर लोगों को कोविड नियमों की पालना करने का आह्वान किया। 



उन्होंने आमजन से आह्वान किया कि वे बिना किसी उचित कारण के घरों से बाहर ना निकले और लॉक डाउन के नियमों का पालन करें। मुंह पर मास्क लगाकर रखें व सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों को माने। उन्होंने क्षेत्र के दुकानदारों से भी आह्वान किया कि वे प्रशासन द्वारा निर्धारित समय अनुसार ही दुकान खोले वह दुकानों के आगे भीड़ न होने दें।



यातायात नियमों की अवहेलना पड़ी भारी


यातायत थाना प्रभारी द्वारा चलाए गए अभियान के दौरान पुलिस टीम द्वारा बरनाला रोड क्षेत्र में आने जाने वाले वाहनों की भी जांच की। जिन वाहन चालकों के वाहन संबंधी कागजात कम पाए गए उनके चालान भी किए गए। इसी कड़ी में पुलिस टीम ने एक बुलेट मोटरसाइकिल चालक का 28700  रूपए का चालान भी किया।



यातायात थाना प्रभारी बहादुर सिंह ने बताया कि पुलिस अधीक्षक श्री भूपेंद्र सिंह के निर्देशानुसार जिला पुलिस द्वारा लगातार अभियान चलाकर आमजन को जागरूक किया जा रहा है ।उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी की रोकथाम के लिए सरकार द्वारा लगाए गए लॉकडाउन के नियमों की पालना अति जरूरी है। जो जन लॉकडाउन के नियमों की अवहेलना करेगा उसके खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।



No comments:

Post a Comment