*भट्टूकलां में सम विषम के तहत खुलेगी दुकानें, पुलिस ने कसी कमान
भट्टू कला में पुलिस प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है और सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन के पालन पूरी सख्ती के साथ करवाई जा रही है
सलाम खाकी न्यूज़
फतेहाबाद 25 मई भट्टू कलां पुलिस
सरकार द्वारा जारी नए आदेशों के मुताबिक 7:00 बजे से 12:00 बजे तक दुकान खोले जाने की छूट दी गई है ऐसे में व्यवस्था में बिगड़े और कोरोना संक्रमण जैसी महामारी न फैले इसके लिए भट्टूकलां थाना
प्रभारी ने अपनी टीम के साथ कमर कस ली है शहर में जगह जगह पर नाकाबंदी कर दी गई है वही दुकानों को और सरकार के निर्देशानुसार ओड इवन प्रणाली के अनुसार खोलने की सूचना
सभी दुकानदारों को दे दी गई है इसके अलावा दुकानदारों को कोरोना टेस्ट करवा कर ही उसकी रिपोर्ट के साथ ही दुकान खोलने की छूट दी गई है सम विषम अनुसार कल 25 तारीख
के चलते विषम संख्या की दुकान खुली रहेगी, सभी दुकानदारों को अपनी दुकान के सामने गोल दायरे लगवाने होंगे ताकि जो ग्राहक सामान लेने के लिए आएगा वह उसमें सोशल
डिस्टेंस की पालना करते हुए उन दायरों में खड़े होकर ही सामान लेगा, जिससे भीड़ एकत्रित न हो। वही के समय के बाद दुकान खोलने वालों के ऊपर कड़ी कार्रवाई की जाएगी और बाजार में बाहर से आने जाने वालों की भी पूरी जांच की जाएगी।
सलाम खाकी न्यूज़ फतेहाबाद से
ब्यूरो चीफ़
उजागर सिंह की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment