फतेहाबाद पुलिस ने बाईक चोरी के आरोप में दो युवकों को किया गिरफ्तार, चोरीशुदा 6 बाईक बरामद
हरियाणा और पंजाब में बाईक चोरी की कई वारदातों को अंजाम देने की बात कबूली
सलाम खाकी न्यूज़
फतेहाबाद, 1 जून। फतेहाबाद पुलिस ने वाहन चोरी का पर्दाफाश करते हुए दो युवकों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। सीआईए फतेहाबाद की टीम ने इन युवकों को रतिया क्षेत्र से गिरफ्तार
किया। पकड़े गए युवकों ने अपने नाम रणजीत उर्फ करण निवासी ढाणी अजीतसर व जोगा सिंह निवासी प्रेम नगर कालोनी रतिया बताया है। पुलिस ने आरोपियों को माननीय अदालत में पेश कर एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया
और गहनता से पूछताछ की गई। पुलिस ने आरोपी रणजीत उर्फ करण के मकान से 6 चोरीशुदा मोटरसाइकिल बरामद किए हैं। यह मोटरसाइकिल जिला फतेहाबाद के रतिया के अलावा सिरसा, पंजाब के सरदूलगढ़, सुनाम, मूनक से चोरी किए गए थे। डीएसपी ने बताया कि रतिया पुलिस ने इस बारे 20 मई को गांव रतनगढ़ निवासी वीरभान की शिकायत पर चोरी का केस दर्ज किया था। आरोप था कि रतिया की इम्पलाइज कालोनी स्थित उसकी दुकान के बाहर से अज्ञात चोर उसका मोटरसाइकिल चोरी कर ले गए। इस मामले में गिरफ्तार कर पूछताछ के बाद इन लोगों ने वाहन चोरी की 6 वारदातों को अंजाम देने की बात कबूली है। रिमांड अवधि खत्म होने के बाद इन युवकों को माननीय अदालत में पेश कर हिसार जेल भेजा जाएगा।
सलाम खाकी न्यूज़ फतेहाबाद से
क्राईम रिपोर्टर
सुमित कुमार की रिपोर्ट
----------------------------
No comments:
Post a Comment