बड़ागुढ़ा (गुरनैब दंदीवाल) क्षेत्र में कोरोना महामारी फैलने से रोकने के लिए जिला प्रशासन द्वारा जिला पुलिस अधीक्षक सिरसा भूपेंद्र सिंह के दिशा-निर्देशों अनुसार एवं
जिला प्रशासन द्वारा एडवाइजरी की पालना करते हुए रोड़ी थाना पुलिस द्वारा हरियाणा पंजाब सीमा पर चौकसी बढ़ा दी गई है।
रोड़ी थाना प्रभारी उप निरीक्षक गुरमीत सिंह
समय समय पर अपनी टीम के साथ पंजाब हरियाणा की सीमा पर स्थित पुलिस नाकों पर जाकर निरीक्षण कर रहे हैं। थाना प्रभारी गुरमीत सिंह ने बताया कि पुलिस टीम पंजाब से हरियाणा में आने वाले वाहनों को रोक कर चैकिंग की जाती है।
जिनके पास हरियाणा में प्रवेश करने को लेकर रजिस्ट्रेशन करवा पास बने हुए हैं केवल उन्हें ही हरियाणा में प्रवेश करने दिया जाता है। उन्होंने बताया कि इस दौरान पुलिस टीम द्वारा मास्क और सोशल डिस्टेंस को लेकर वाहनों में सवार लोगों की ख़ास तौर पर जांच की जा रही है। थाना प्रभारी ने बताया कि आमजन को कोरोना महामारी फैलने से रोकने के लिए
मास्क लगाकर रखने और बिना किसी ज़रुरी काम से इधर उधर न घूमने की हिदायत दी जा रही है।
उन्होंने बताया कि पुलिस टीम के साथ वे स्वयं थाना क्षेत्र के गांवों में गस्त व चैकिंग अभियान चला रखा है। गांवों में धार्मिक स्थल पर लगे लाउडस्पीकर के माध्यम से अनाउंसमेंट करवा लोगों को जागरूक करते हुए जिला प्रशासन द्वारा जारी हिदायतों की पालना करने की अपील की जा रही है। बावजूद यदि कोई फिर भी हिदायतों की पालना नहीं करते तो ऐसे लोगों के खिलाफ पुलिस सख्त कार्रवाई करेगी।
No comments:
Post a Comment