डीसी व एसपी ने जिला के हॉट स्पॉट गांवों का किया दौरा
-गांव में स्थापित किए गए आइसोलेशन सेंटर में लिया सुविधाओं का जायजा
सलाम खाकी न्यूज़
फतेहाबाद, 19 मई।
जिला के ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों के स्वास्थ्य जांच के लिए घर-घर सर्वे के कार्य में तेजी लाई गई है। लोगों के स्वास्थ्य परीक्षण करके हलके लक्षणों वाले मरीजों की भी जांच कर उन्हें आइसोलेट करने का कार्य किया जा रहा है।
जिन घरों में आइसोलेशन की सभी सुविधाएं नहीं है, उनके लिए गांवों में आइसोलेशन सेंटर भी बनाए गए है। उपायुक्त डॉ. नरहरि सिंह बांगड़ व पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार ने बुधवार को हॉट स्पॉट के गांव भड़ोलावाली, बीघड़, हिजरावां खुर्द, शेखुपुर दड़ौली, किरढान व भोडिया खेड़ा का दौरा किया।
इस दौरान उन्होंने गांव में बनाए गए आइसोलेशन सेंटर का निरीक्षण कर स्वास्थ्य विभाग की टीम को कोविड-19 स्थिति को नियंत्रण करने की दिशा में आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
उपायुक्त ने ग्रामीणों से कहा है कि वे कोरोना-19 के संक्रमण को रोकने के लिए जारी की गई नियमावली का पालन करें। एक स्थान पर इक्_ा न हो और भीड़भाड़ ना करें। गांवों में चबुतरों पर बैठकर ताश ना खेले। कोविड संक्रमण को रोकने के लिए जारी की गाइडलाइन का उल्लंघन करने पर प्रशासन संबंधित लोगों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करेगा। उपायुक्त डॉ. बांगड़ व एसपी राजेश कुमार ने पुलिस विभाग तथा संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि सरकार द्वारा जारी हिदायतों की पालना सुनिश्चित हो, इसके लिए ग्रामीणों को जागरूक भी करें। अगर कोई नागरिक समझाने के बावजूद भी नहीं मानता है और कोरोना महामारी को बढ़ावा देने वाले व्यक्तियों की सूचना जिला प्रशासन को अवगत करवाए और तुरंत प्रभाव से पर्चा दर्ज करें।

उन्होंने अधिकारियों से यह भी कहा कि नागरिकों का जीवन बचाना तथा उन्हें सरकार द्वारा दी जाने वाली मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवारा भी हमारा फर्ज है। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि सेवाभाव से अपने कत्र्तव्यों का पालन ईमानदारी व निष्ठा से करें। उपायुक्त ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों से कहा कि वे विद्यार्थियों द्वारा सोशल मीडिया के माध्यम से घर-घर को कोविड के संक्रमण से बचाव के लिए जागरूक करने में अह्म भूमिका निभाएं।

उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा ग्रामीण क्षेत्र में कोरोना संक्रमण की जांच के लिए फील्ड एवं हेडक्वाटर टीमें तैनात की गई है जो घर-घर जाकर लोगों की जांच कर रही है। जांच के आधार पर हेडक्वाटर टीमों द्वारा टैस्टिंग, आइसोलेशन किट तथा इलाज की सुविधा उपलब्ध करवाई जा रही है। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा 92 हॉट स्पॉट चिन्हित किये गये हैं, जहां पर कोरोना संक्रमण की दर ज्यादा है। प्रशासन द्वारा ग्रामीण क्षेत्र में लोगों को घर जैसा माहौल प्रदान करने के लिए गांवों में ही आइसोलेशन सेंटर स्थापित किये गये हैं, ताकि कोरोना संक्रमित व्यक्ति अपने गांव में ही इन केंद्रों में एकांतवास में रहकर कोरोना का इलाज करवा सके। इन केंद्रों में हेडक्वाटर टीमों द्वारा शरीर का तापमान, ऑक्सीजन आदि की जांच के साथ-साथ भाप भी देने के प्रबंध किये गये हैं। उन्होंने कोविड केयर सेंटरो का दौरा करके कोरोना पॉजिटिव व्यक्तियों को दी जाने वाली सुविधाओं का जायजा लिया तथा ग्रामीणों से सीधा संवाद स्थापित करते हुए बातचीत भी की। उन्होंने कहा कि वे गांवों के दौरा के दौरान ग्रामीणों से गत दिनों विभिन्न कारणों से गांव में हुई मृत्यु के आंकड़ों की भी समीक्षा कर रहे हैं।

इस अवसर पर उनके साथ एसडीएम कुलभूषण बंसल, डीएसपी दलजीत बेनीवाल, सतेन्द्र कुमार, नायब तहसीलदार राजेश गर्ग, बीडीपीओ संदीप भारद्वाज, एसएमओ डॉ. सुजाता बंसल, कार्यकारी अभियंता कुलबीर सिंह वर्मा, जजपा जिलाध्यक्ष सुरेन्द्र लेगा सहित गांव के पूर्व सरपंच, मौजिज व्यक्ति तथा संबंधित विभाग के अधिकारीगण मौजूद रहे।
सलाम खाकी न्यूज़ फतेहाबाद से
जिला प्रभारी
उजागर सिंह की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment