फतेहाबाद भूना पुलिस ने 480 बोतल शराब व 13 बोतल नाजायज शराब सहित एक व्यक्ति को किया गिरफ्तार
सलाम खाकी न्यूज़
फतेहाबाद, 6 मई। भूना पुलिस ने नाजायज शराब रखने वालों पर कार्यवाही करते हुए गश्त के दौरान गांव मोहम्मदपुर सौत्र के समीप से एक व्यक्ति को कैनी में भरी 13 बोतल नाजायज शराब सहित गिरफ्तार किया है। पुलिस ने पकड़े गये आरोपी के खिलाफ आपदा प्रबंधन अधिनियम व आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आगामी
कार्यवाही की है। भूना पुलिस की टीम एएसआई मनदीप के नेतृत्व में गश्त के दौरान गांव मोहम्मदपुर सौत्र में कुनाल मोड़ नहर पुल के पास पहुंची तो वहां खड़ा एक युवक पुलिस को देखकर तेज कदमों से चलने लगा। शक के आधार पर पुलिस ने उसे काबू कर उससे पूछताछ की तो उसने अपना नाम सोना सिंह निवासी मोहम्मदपुर सौत्र
बताया। पुलिस ने उसके कब्जे से कैनी को चैक किया तो उसमें 13 बोतल नाजायज शराब बरामद हुई। इसके अलावा थाना सदर टोहाना पुलिस ने जमालपुर शेखां रेलवे स्टेशन के रिहायशी क्वाटर में अवैध रूप से रखी
480 बोतल शराब बरामद की है। इस मामले में पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ आबकारी अधिनियम व आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आरोपी बारे पुछताछ व तलाश शुरु कर दी है।।
सलाम खाकी न्यूज़ फतेहाबाद से
ब्यूरो चीफ़
उजागर सिंह की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment