Advertisement




*ग्राम सचिव परीक्षा मामले में एक ओर आरोपी काबू*

सलाम खाकी न्यूज़


  हिसार पुलिस 6 मई 2021

    *पुलिस उप महानिरीक्षक सह पुलिस अधीक्षक श्री बलवान सिंह राणा,आईपीएस* के निर्देशानुसार थाना सिविल लाइन हिसार की पुलिस टीम ने भूपेंद्र नगर निवासी जितेंद्र को थाना सिविल लाइन हिसार में आईपीसी की धारा




 419/420/120 बी/201/467/468/471 व 66 डी इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी एक्ट के अंतर्गत अंकित अभियोग संख्या 7 दिनांक 10.01.2021 में गिरफ्तार किया गया है।




       आरोपी जितेंद्र बस स्टैंड जींद के पास स्थित सी पी नाम से लाइब्रेरी का संचालक है। आरोपी  ने ग्राम सचिव पद की लिखित परीक्षा के दौरान नकल के लिए उत्तर कुंजी गामडा निवासी जितेंद्र को उपलब्ध करवाई थी। पुलिस रिकार्ड के मुताबिक आरोपी जितेंद्र पर पहले विभिन्न धाराओं के तहत कई अभियोग अंकित है जिनमे आरोपी अदालत से जमानत पर रिहा है। 




       पुलिस टीम ने आरोपी जितेंद्र से वारदात में प्रयोग एक मोबाइल बरामद किया है। आरोपी को आज पेश अदालत कर जेल भेज दिया गया है। अभियोग में जांच जारी है।


सलाम खाकी न्यूज़ से

 ब्यूरो चीफ़

 उजागर सिंह की रिपोर्ट

No comments:

Post a Comment