Advertisement

वृक्षों पर सकोरे लटका किया पक्षियों के लिए दाने पानी का प्रबंध

 


बड़ागुढ़ा (गुरनैब दंदीवाल) क्षेत्र में माँ की गोद ट्रस्ट की ओर से पक्षियों की प्रजातियों को बचाने के लिए दाना पानी का प्रबंध मुहिम शुरू कर रखी है।जिसके तहत शुक्रवार को विभिन्न जगहों सहित रोड़ी थाना में भी वृक्षों पर पानी से भरकर स्कोरे लटकाए। यह जानकारी देते हुए समाज सेवी स्वराज सिंह झोरडरोही ने बताया कि नहर रजवाहे बंद पड़े हैं जिससे पानी की वैसे ही किल्लत चल रही है।ऐसे में भीषण गर्मी में पक्षियों के लिए दाना पानी की व्यवस्था करते हुए एक छोटी सा उपराला किया जा रहा है ताकि देखा देखी अन्य लोगों में भी जागरूकता आए। 



उन्होंने बताया कि माँ की गोद ट्रस्ट की ओर से पक्षियों के दाने व पीने के लिए वृक्षों पर सकोरे लपका कर

प्रबंध किया जा रहा है । उन्होंने किसान भाईयों को भी अपील की है कि अपने खेतों में ट्यूबवेल चला कर खाल में पानी छोड़ दिया करें ताकि गर्मी के मौसम में पशु पक्षी अपनी प्यास बुझा सके। वहीं उन्होंने कहा कि आपके खेतों के आप पास इस तरह के सकोरे लगे मिलें तो उनमें दाना पानी जरूर डालें । उन्होंने बताया कि हमारी टीम की ओर से हर

 उस जगह पर इस प्रकार के सकोरे लगाये जा रहे हैं जहां पर इन पक्षियों के दाना पानी का प्रबंध नहीं है।



 उन्होंने बताया कि शुक्रवार को थाना में भी पुलिस कर्मियों के माध्यम से वृक्षों पर सकोरे लटका कर दाना पानी का प्रबंध कर छोटा सा प्रयास किया गया है यदि यहां पक्षी आने शुरू हो गये तो अन्य वृक्षों पर सकोरे लटका दिया जाएंगे।इस दौरान समाज सेवी जरनैल सिंह,  सहायक उप निरीक्षक सुरजीत सिंह, एचसी सतबीर सिंह,  शरणजीत सिंह, हरजीवन सिंह आदि का भी सराहनीय योगदान रहा।



No comments:

Post a Comment