फतेहाबाद शहर पुलिस ने लॉकडाउन की उल्लंघना कर कार में घूम रहे एक व्यक्ति के खिलाफ किया मामला दर्ज,
सलाम खाकी न्यूज़
फतेहाबाद, 6 मई। लॉकडाउन की उल्लंघना करने के आरोप में थाना शहर फतेहाबाद पुलिस ने एक युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। थाना शहर
फतेहाबाद की टीम एसआई जुगलाल के नेतृत्व में लॉकडाउन को प्रभावी रूप से लागू करवाने को लेकर जीटी रोड पर गश्त के दौरान एसबीआई एटीएम के पास मौजूद थी। इसी दौरान हिसार की ओर से एक कार में युवक आता दिखाई दिया। पुलिस
ने कार को रूकवाकर जब उससे लॉकडाउन के दौरान कार में सवार होकर बाहर निकलने का कारण पूछा तो वह कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया और कहा कि वह अपनी मर्जी से कार में घूम रहा है। इस पर
पुलिस ने उसके खिलाफ कोविड महामारी के कारण लागू धारा 144 की उल्लंघना व आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है।
सलाम खाकी न्यूज़ फतेहाबाद से
ब्यूरो चीफ़
उजागर सिंह की रिपोर्ट
--------




No comments:
Post a Comment