लॉकडाउन की पालना सुनिश्चित करवाने को लेकर जिला पुलिस सतर्क,
एसपी श्री राजेश कुमार ने विभिन्न स्थानों का निरीक्षण कर कर्मचारियों को दिए आवश्यक निर्देश
सलाम खाकी न्यूज़
फतेहाबाद, 6 मई। कोरोना के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए लगाए गए लॉकडाउन की पालना सुनिश्चित करवाने को लेकर पुलिस अधीक्षक श्री राजेश कुमार के निर्देशों पर
जिला पुलिस पूरी तरह सतर्क नजर आ रही है। पुलिस टीमों द्वारा जिलेभर में जगह-जगह नाकाबंदी कर आने-जाने वाले लोगों से पूछताछ की जा रही हैं वहीं बेवजह घर से बाहर निकलने वालों के चालान काटने के साथ-साथ उनके खिलाफ कानूनी कार्यवाही भी की जा रही है। पुलिस अधीक्षक श्री राजेश कुमार ने गत सांय स्वयं अनेक स्थानों का निरीक्षण कर स्थिति का जायजा लिया और मौके पर तैनात पुलिस कर्मचारियों को
लॉकडाउन की पालना सुनिश्चित करवाने को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए। गत दिवस जिला पुलिस द्वारा लॉकडाउन उल्लंघना व मास्क न लगाने पर 250 से अधिक लोगों के चालान काटे गए हैं वहीं लोगों को
जागरूक करते हुए यह संदेश भी दिया गया है कि कोरोना से स्वयं और अपने परिवार को बचाने के लिए घर पर ही रहें। बहुत ज्यादा जरूरी काम होने पर ही मास्क पहनकर घर से बाहर निकलें। एसपी ने कहा कि बढ़ते कोरोना संक्रमण की चैन तोडऩे के लिए लॉकडाउन की सख्ती से पालना बेहद जरूरी है और आगे भी जिला पुलिस लॉकडाउन की उल्लंघना करने वालों के खिलाफ कार्यवाही जारी रखेगी।
सलाम खाकी न्यूज़ फतेहाबाद से
ब्यूरो चीफ़
उजागर सिंह की रिपोर्ट
----------------------------




No comments:
Post a Comment