Advertisement

*रेमडेसिविर कालाबाजारी मामले में एक ओर व्यक्ति गिरफ्तार*

 *प्रेस नोट*

*हिसार पुलिस*

*17.05.2021*


*रेमडेसिविर कालाबाजारी मामले में एक ओर व्यक्ति गिरफ्तार* 


      *पुलिस उप महानिरीक्षक सह पुलिस अधीक्षक हिसार श्री बलवान सिंह राणा,आईपीएस* के निर्देशानुसार थाना शहर की पुलिस टीम ने कोरोना महामारी के दौरान रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी के मामले में रामपुरा निवासी विनोद को थाना शहर हिसार में आईपीसी की धारा  420/34, आवश्यक वस्तु अधिनियम, आपदा प्रबंधन अधिनियम और औषधि और प्रसाधन अधिनियम के अंतर्गत अंकित अभियोग संख्या 219/2021 में गिरफ्तार किया गया है। 


   आरोपी विनोद गुरुग्राम के एक हॉस्पिटल में काम करता है। विनोद ने सियाराम को रेमडेसिविर इंजेक्शन दिया था। पुलिस टीम ने आरोपी विनोद से वारदात में प्रयोग एक मोबाइल फोन बरामद किया है। आरोपी को आज पेश अदालत कर जेल भेज दिया गया है। अभियोग में आगे जांच जारी है।

सलाम खाकी न्यूज से क्राइम रिपोर्टर सुमित कुमार



No comments:

Post a Comment