Advertisement

एडीसी डॉ. नागपाल ने नागरिकों को किया कोविड-19 महामारी से बचाव बारे जागरूक

 एडीसी डॉ. नागपाल ने नागरिकों को किया कोविड-19 महामारी से बचाव बारे जागरूक


-स्थानीय लाल बत्ती चौक पर सामाजिक संस्थाओं के सहयोग से लोगों को वितरित किए फेस मास्क

फतेहाबाद, 17 मई।

उपायुक्त एवं जिला रेडक्रॉस सोसायटी के अध्यक्ष डॉ. नरहरि सिंह बांगड़ के मार्गदर्शन में सोसायटी द्वारा कोविड-19 के दौर में सोमवार को शहर फतेहाबाद में लोगों को कोविड-19 महामारी से बचाव बारे जागरूक किया गया तथा उन्हें फेस मास्क वितरित किए गए। इस दौरान स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से नागरिकों के कोविड-19 के सैम्पल भी लिए गए।

अतिरिक्त उपायुक्त डॉ. मुनीष नागपाल व उपमंडलाधीश कुलभूषण बंसल ने स्थानीय लाल बत्ती चौक से इस मुहिम की शुरूआत की। नागरिकों को फेस मास्क वितरण में जिला रेडक्रॉस सोसायटी के सचिव नरेश कुमार, लेखाकार राकेश कुमार, फार्मासिस्ट सुनील भाटिया, डेरा सच्चा सौदा संस्था, श्री अंजनी माता सोसायटी ने सहयोग किया। इसके साथ-साथ होम आइसोलेशन कोविड मरीजों को डोर-टू-डोर ऑक्सीजन पहुंचाने का कार्य जिला रेडक्रॉस सोसायटी द्वारा किया जा रहा है।

सलाम खाकी न्यूज से क्राइम रिपोर्टर सुमित कुमार

No comments:

Post a Comment