कालांवाली (गुरनैब सिंह दंदीवाल)
कालांवाली के युवा विधायक शीशपाल केहरवाला आज तख्तमल नहर पर पहुंचे यहां मंडी कालांवाली के वाटर वर्क्स के लिए अलग से नया मोगा लगाया जा रहा है ।विधायक ने कहा की मेरे जो पहल के आधार पर काम था मंडी को साफ व नहरी पानी मिले जिसके लिए काफी समय से वे प्रयासरत थे। कभी चंडीगढ तो कभी सिरसा विभाग के अधिकारियों के चक्कर लगाने के बाद आज नए माेगे का काम शुरू हुआ है। उन्होंने बताया कि पहले जो मोगा था वो काफी छोटा था और गांव वालो के साथ था लेकिन अब मंडी को अलग से साइज बढाकर पानी का मोगा मिला है जिसका काम जल्द पूरा हो जाएगा ।उन्होंने नहर पर कार्यरत नहरी विभाग और पब्लिक हेल्थ विभाग के जे ई को कहा की किसी काम में कोई भी कोताही नहीं होनी चाहिए और आने वाली 12 तारीख को जब नहर में पानी आएगा तो मंडी निवासियों को नए माेगे से पूरा पानी मिलना चाहिए
गौरतलब है की काफी समय से मंडी निवासी नहरी पानी की सप्लाई को जूझ रहे थे और बोर का पानी पीकर बीमार होने को मजबूर थे जिससे अब निजात मिलेगी ।
इस मौके पर पार्षद प्रतिनिधि महेश झोरड़, सिकंदर बाहिया, ओ बी सी सेल अध्यक्ष ओम प्रकाश लुहानी ,नत्था सिंह आदि मौजूद थे।



No comments:
Post a Comment