कोरोना संक्रमित बेटी और पत्नी के इलाज के लिए नहीं मिली छुट्टी, डीएसपी ने दे दिया इस्तीफा
कोरोना से पूरे देश में हाहाकार मचा हुआ है। इसी बीच अपने अब अपनों के बीच रहकर पल गुजार रहे हैं, वहीं कोरोना से सावधानियां बरत रहे हैं। एक बाप का बेटी से गहरा नाता होता, इसके लिए वह कुछ भी कर गुजरने को तैयार होता है। ऐसा ही एक मामला यूपी के झांसी से सामने आया है। जहां सीओ सदर मनीष सोनकर की चार साल की बेटी और पत्नी कोरोना संक्रमित है। जिनकी देखरेख के लिए डीएसपी रैंक के अधिकारी ने छुट्टी मांगी थी। लेकिन उन्हें विभाग ने छुट्टी नहीं दी।
जिस पर उन्होंने अपना इस्तीफा पत्र लिखकर भेज। इस्तीफा भेजने को लेकर पूरे विभाग में हड़कंप मच गया है। वहीं दूसरी ओर एसएसपी झांसी ने डिप्टी एसपी के इस्तीफे को उच्चाधिकारियों को भेज दिया है। बता दें कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे मनीष सोनकर ने पत्र में आरोप लगाया कि पत्नी और बेटी कोरोना संक्रमित है। वहीं उनकी देखभाल करने वाला कोई नहीं है। 1 दिन पहले आए सरकारी फॉलोवर के सहारे बेटी और पत्नी को छोड़ना उचित नहीं समझा। जिसके लिए उन्होंने एसएसपी से 1 मई को ही 6 दिन की छुट्टी मांगी थी, इसके बावजूद 2,3 मई की ड्यूटी बड़ागांव मतगणना केंद्र पर लगा दी गई। 2 मई को जब छुट्टी मांगी तो एसएसपी ने फॉलोअर के सहारे पत्नी और 4 साल की बेटी को छोड़कर ड्यूटी पर आने को कहा तो उन्होंने इस्तीफा भेज दिया।
वहीं इस पूरे मामले को लेकर एसएसपी झांसी रोहन पी कानय ने बताया कि मनीष सोनकर अधिकारिक तौर पर घर में एक फॉलोवर रख सकते हैं, जबकि वह 2 फॉलोवर रखे थे। दूसरे फॉलोवर का भुगतान सरकारी खजाने से करवा रहे थे, जिस पर उनके द्वारा आपत्ति की गई और सरकारी खजाने से भुगतान को रोक दिया गया था। जिसके बाद मनीष सोनकर ने दूसरा फॉलोवर भेजने की पेशकश की। 1 फॉलोवर को चोरी करने का आरोप लगाकर हटा दिया और दूसरे भेजे गए फॉलोवर को गंदगी फैलाने की शिकायत कर हटा दिया गया। इस तरह के उनके लिए हो रहे भुगतान पर रोक के बाद से ही मनीष सोनकर ड्यूटी में हीला हवाली कर रहे थे।
2 मई को पंचायत चुनाव की मतगणना वाले दिन जब डीएम और एसएसपी झांसी मौके पर पहुंचे तो मनीष सोनकर मौके पर मौजूद नहीं थे। फोर्स भी तितर-बितर थी, जिसको देखने के बाद जब एसएसपी ने मनीष सोनकर से ड्यूटी पर आने के लिए कहा तो उन्होंने अपने हाथ से लिखे इस्तीफे की फोटो एसएसपी को वॉट्सऐप कर दी। जिसको उच्चाधिकारियों को भेज दिया गया है। वहीं, एसएसपी रोहन पी कानय का कहना है कि कार्यालय आने पर मनीष सोनकर की 6 दिन की छुट्टी को भी स्वीकृत कर दिया गया है।
No comments:
Post a Comment