सीआईए सिरसा की टीम द्वारा चोरिशुदा 3 मोटरसाइकिलों सहित एक आरोपी काबू ।
गिरफ्तार ।
सिरसा , 01 मई ।
जिला की सीआईए सिरसा पुलिस ने पुलिस अधीक्षक भूपेंद्र सिंह के कुशल नेतृत्व में कार्य करते हुए अपराधियों के खिलाफ चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत सीआईए ईचार्ज इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार की टीम ने मोटरसाइकिल चोरों पर कार्यवाही करते हुए 3 चोरीशुदा मोटरसाइकिल सहित एक आरोपी को काबू करने में बडी सफलता हासिल की है।
पकड़े गए आरोपी की पहचान अनिल उर्फ पवन पुत्र कालाराम वासी बाजेका के रूप में हुई है।
सीआईए सिरसा की एक टीम HC सुखचैन सिहं के नेतृत्व में बराय गस्त पड़ताल अपराध बस अड्डा गांव बाजेकां मौजूद थी कि सीआईए टीम को खुफिया सूचना मिली कि अनिल वासी बाजेकां अपने मकान मे चोरी की 3 मोटरसाइकिले लिए हुऐ है । सूचना मिलने पर सीआईए टीम ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए गांव बाजेकां मे आरोपी के मकान पर रेड की तो आरोपी अपने मकान में एक चोरीसुदा बाइक को खोल रहा था व दो अन्य चोरीशुदा बाइक घर में ही खड़ी थी । सीआईए टीम को देखकर आरोपी ने भागने की कोशिश की लेकिन सीआईए टीम ने तत्परता से आरोपी को काबू कर लिया आरोपी से गहनता से पूछताछ की गई तो आरोपी ने तीनों बाइक फतेहाबाद, अग्रोहा मोड़ व हिसार से चोरी करने कबूल किए ।
जिस पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा नंबर दिनांक 01/5/2021 धारा 379/411 IPC PS सदर सिरसा दर्ज करके आगामी कारवाई की जा रही है।

No comments:
Post a Comment