उपायुक्त डॉ. मुनीष नागपाल व पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार ने शनिवार को रतिया शहर सहित विभिन्न क्षेत्रों का दौरा कर वीकेंड लॉकडाउन में कानून व सुरक्षा व्यवस्था के प्रबंधों की जानकारी ली। उन्होंने रतिया बस अड्डा, बुढलाडा रोड, टोहाना रोड, मैन बाजार, हमजापुर, अयाल्की, अहरवां आदि व बनाए गए कंटेनमेंट जोन व क्षेत्रों का निरीक्षण किया।
उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण फैलाव को रोकने के लिए प्रदेश सरकार ने जिला फतेहाबाद में वीकेंड लॉकडाउन लागू करने के आदेश जारी किए है, जिसके तहत 3 मई सोमवार को प्रात: 5 बजे तक वीकेंड लॉकडाउन लागू रहेगा। जिला में इन आदेशों के तहत कोई भी नागरिक अपने घरों से बाहर नहीं निकलेंगे। कोई भी वाहन और पैदल नागरिक सार्वजनिक स्थलों पर घुमता हुआ नजर नहीं आएगा। आदेशों की अवहेलना करने वाले नागरिकों के खिलाफ आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 की धारा 51 से 60 के तहत कानूनी कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने पुलिस विभाग व संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे समय-समय पर निरीक्षण करें। वीकेंड लॉकडाउन पूर्णतया लागू रहना चाहिए।

No comments:
Post a Comment