जीन्द पुलिस
*पुलिस ने किया कन्टेनमैंट जोन में पैदल मार्च। पुलिस नाकों को किया चैक।*
17 अपै्रल 2021 को जीन्द पुलिस ने *डीएसपी श्री मति पुष्पा खत्री* के नेतृत्व में लाॅकडाउन के नियमों की दृढता से पालना करवाने के उद्देश्य से थाना जुलाना व थाना सदर जीन्द के अनेक गावं में लगाए गए नाकों व कंटेनमैंट जोन का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होने गावं निडानी, सिन्धवीखेडा, खरकरामजी, बिरोली, पोली व अन्य गांव में फ्लेग मार्च किया।
फ्लैग मार्च के दौरान नाको पर तैनात पुलिस कर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिये। जिला प्रशासन द्वारा गांव पोली व बिरोली को कन्टेनमैंट घोषित किया हुआ है पुलिस ने इन दोनों गंावों में पैदल मार्च करके हालात का जायजा लिया व नाकों को चैक किया गया। पुलिस प्रशासन ने लोगो से घरों में रहने की अपील की। फ्लैग मार्च में थाना प्रभारी दिनेश कुमार, एसआई संजय कुमार, सुरक्षा शाखा ईन्चार्ज जयबीर सिहं, एएसआई मोनिका के ईलावा अन्य पुलिस कर्मचारी साथ थे।
No comments:
Post a Comment