Advertisement




हिसार पुलिस ने*16 किलो 800 किलोग्राम गांजा  सहित 5 तस्कर   काबू*


   हिसार पुलिस 1 मई  

 *पुलिस उप महानिरीक्षक सह पुलिस अधीक्षक हिसार श्री बलवान सिंह राणा,आईपीएस* के निर्देशानुसार वाहन चोरी निरोधक (AVT) पुलिस टीम ने सूचना के आधार पर कैंप चौक हिसार से कार सवार पांच व्यक्तियों को काबू कर 16 किलोग्राम 800 ग्राम गांजा बरामद किया है। 

      उप निरीक्षक महेंद्र सिंह ने बताया कि वीकेंड लॉकडाउन के दौरान वाहन चोरी निरोधक टीम को गस्त के दौरान सूचना मिली कि इनोवा गाड़ी में सवार पांच व्यक्ति गांजा लेकर हांसी की तरफ से टैक्सी स्टैंड हिसार आ रहे है। सूचना विश्वसनीय होने पर पुलिस टीम ने ट्रैफिक प्वाइंट कैंप चौक हिसार पर नाकाबंदी कर हांसी की तरफ से आ रही इनोवा गाड़ी को रुकवा गाड़ी सवार गाड़ी चालक ने लाडवा निवासी संदीप, मोहल्ला सैनियान हिसार निवासी संजीव, संजय, बडवाली ढाणी निवासी बिट्टू और सैमन जिला फतेहाबाद निवासी रूपेंद्र को काबू किया। नियमनुसार उप पुलिस अधीक्षक श्री राजबीर सैनी, एचपीएस की मौजूदगी में तलाशी लेने पर इनोवा गाड़ी से दो प्लास्टिक के कट्टो से गांजा बरामद हुआ जिसका वजन करने पर 16 किलोग्राम 800 ग्राम हुआ। बरामद गांजा व इनोवा गाड़ी को कब्जा पुलिस लेकर उपरोक्त पांचों के खिलाफ थाना सिविल लाइन हिसार में एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत अभियोग अंकित कर गिरफ्तार किया गया है। 

       आरोपियों से पूछताछ जारी है। आरोपियों को कल पेश अदालत किया जाएगा।


सलाम खाकी न्यूज़ से

 ब्यूरो चीफ़

 उजागर सिंह की रिपोर्ट


No comments:

Post a Comment