Advertisement



*बन्धक बनाकर यौन शोषण करने तथा लोगों से पैसे लेकर गलत काम करवाने के आरोप में तीन गिरफतार।*


*पीडित लडकी को डरा-धमका कर एक दुकानदार के खिलाफ झुठा मुकदमा दर्ज करवाना चाहते थे आरोपी।* 

सलाम खाकी न्यूज़

जींद पुलिस 13 मई 2021 

दिनांक 09.05.2021 को बिहार की रहने वाली एक लडकी को दो युवक सत्यवान व अमित डरा-धमका कर एक दुकानदार के खिलाफ झुठा मुकदमा दर्ज




 करवाने के लिए उचाना थाना ले आए। पीडित लडकी ने हिम्मत करके थाना में तैनात महिला उ0नि0 राजेश देवी को सच्चाई बताई कि ये लोग मेरे से दुकानदार रोहित के खिलाफ झुठा मुकदमा दर्ज करवाना चाहते हैं जबकि बात कुछ और ही है पीडित महिला की बातें सुनकर पुलिस द्वारा उस लडकी के ब्यान दर्ज करवाये गये।





अपने ब्यान में पीडिता ने बताया कि दिसम्बर 2019 को उसके घरवालों ने उसकी शादी हिसार के रहने वाले कपिल नाम के युवक से कर दी करीब 4 महिने बाद वह बीमार हो गई जिस पर




 उसका पति उसे सिरसा उसकी माॅ के पास छोड आया। वहां से कुलदीप व उसकी पत्नी सुमन जो कि उकलाना रहते हैं उसे योजना बनाकर उसे उकलाना ले आए। जहां पर कुलदीप ने उसके साथ गलत काम किया व कुलदीप और




 उसकी पत्नी ने मिलकर उसे अपने मकान मे बन्धक बना कर रखा। जिसके बाद उससे लगातार 8/9 महिने जबरदस्ती डरा-धमका कर देहव्यापार करवाया जाता रहा व उसे दलबीर नाम का व्यक्ति 60 हजार रूपये में गलत काम करने के लिए सिद्धमुख राजस्थान ले गया व 4/5 दिन बाद उसे वापिस छोड दिया कुलदीप ने उसे राममेहर वासी पाबडा को फिर से 60 हजार रूपये में गलत काम करवाने के लिए भेज दिया। उसका मौसा मनोज कुलदीप से पैसे लेकर जाता रहता था। एक दिन कुलदीप के दोस्त बिट्टु ने उसे कुलदीप से चंगुल से छुडवाया और अपने साथ करसिन्धु अपने दोस्त सत्यवान के पास ले आया जिसके पास एक अमित नाम का लडका भी था जिन्होने उसकी मजबुरी का फायदा उठा कर धमकी देकर उसे रोहित नाम के दुकानदार के खिलाफ झुठा मुकदमा दर्ज करवाने बारे कहा।


*जीन्द पुलिस अधीक्षक वसीम अकरम* ने मामले को संज्ञान में लेकर तुरन्त आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने बारे आदेश दिए व आरोपियों को जल्द गिरफतार करने बारे दिशा-निर्देश जारी किए। महिला थाना प्रभारी निरिक्षक गीता देवी द्वारा आरोपियों के खिलाफ बलात्कार करने, लोगो से पैसे लेकर गलत काम करवाने व झुठी रिपोर्ट देने बारे मुकदमा दर्ज किया गया। 


*महिला थाना प्रभारी गीता देवी* ने बताया कि मुकदमा में आरोपी कुलदीप व उसकी पत्नी सुमन वासी दनौदा खुर्द को उकलाना से व पीडिता के मौसा आरोपी अकलू साहनी उर्फ मनोज वासी बिहार को नगुरा से गिरफतार किया गया है। आरोपियों को आज अदातल में पेश किया गया है। आरोपी कुलदीप का 3 दिन का पुलिस रिमाण्ड हासिल किया गया व आरोपी सुमन व अकलू साहनी उर्फ मनोज को 14 दिन न्यायिक हिरासत में जिला जेल जीन्द भेज दिया गया है।

सलाम खाकी न्यूज़ से

 ब्यूरो चीफ़

 उजागर सिंह की रिपोर्ट



अमित कुमार, पुलिस प्रवक्ता जीन्द।

No comments:

Post a Comment