Advertisement

फग्गू खरीद केंद्र पर आई यूपी की गेहूं को लेकर, उचित कार्यवाही करने के लिए किसानों ने एसडीएम के नाम उप तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन, बड़ागुढ़ा (गुरनैब सिंह दंदीवाल) क्षेत्र के गांव फग्गू स्थित खरीद केंद्र पर यूपी और बिहार से गेहूं लाकर कालांवाली की एक फर्म आनन-फानन में बेचना चाहती थी, उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करवाने के लिए भारतीय किसान एकता टीम ने उप मंडल अधिकारी कालांवाली को ज्ञापन सौंपा ! जिसमें उपरोक्त फर्म के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करने और उस फर्म का लाइसेंस रद्द करने तथा उस पर एफ आई आर दर्ज कर उसको गिरफ्तार करने की मांग की गई। किसानों का कहना है कि एक तरफ तो हरियाणा सरकार किसान की गेहूं की खरीद नहीं कर रही है और दूसरा यह लोग बाहर से लाकर बिल्कुल निम्न स्तर कि गेहूं सरकार को बेच कर चूना लगाना चाहते हैं। किसानों ने कहा कि यह बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा । इस दौरान आज भारतीय किसान एकता प्रदेश अध्यक्ष लखविंद्र सिंह, प्रधान सिकंदर सिंह रोड़ी, प्रधान गुरदास सिंह लक्कड़वाली, गुरमीत नकौड़ा, मैक्स साहूवाला, बलजिंद्र सिंह, गुरी सेखों मल्लेकां, बलवंत सिंह केवल, दर्शन सिंह फग्गू, राजपाल सिंह, प्रगट सिंह सूरतिया आदि सहित अनेक किसान मौजूद रहे।

 


फग्गू खरीद केंद्र पर आई यूपी की गेहूं को लेकर, उचित कार्यवाही करने के लिए किसानों ने एसडीएम के नाम उप तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन,



बड़ागुढ़ा (गुरनैब सिंह  दंदीवाल) क्षेत्र के गांव फग्गू स्थित खरीद केंद्र पर

यूपी और बिहार से गेहूं लाकर कालांवाली की एक फर्म आनन-फानन में बेचना चाहती थी, उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करवाने के लिए भारतीय किसान एकता टीम ने उप मंडल अधिकारी कालांवाली को ज्ञापन सौंपा ! 



जिसमें उपरोक्त फर्म के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करने और उस फर्म का लाइसेंस रद्द करने तथा उस पर एफ आई आर दर्ज कर उसको गिरफ्तार करने की मांग की गई। किसानों का कहना है कि

 एक तरफ तो हरियाणा सरकार किसान की गेहूं की खरीद नहीं कर रही है और दूसरा यह लोग बाहर से लाकर बिल्कुल निम्न स्तर कि गेहूं सरकार को बेच कर चूना लगाना चाहते हैं।



 किसानों ने कहा कि यह बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा । इस दौरान आज भारतीय किसान एकता प्रदेश अध्यक्ष लखविंद्र सिंह, प्रधान सिकंदर सिंह रोड़ी, प्रधान गुरदास सिंह लक्कड़वाली, गुरमीत नकौड़ा, मैक्स साहूवाला, बलजिंद्र सिंह, गुरी सेखों मल्लेकां, बलवंत सिंह केवल,

दर्शन सिंह फग्गू, राजपाल सिंह, प्रगट सिंह सूरतिया आदि सहित अनेक किसान मौजूद रहे।



No comments:

Post a Comment