हिसार CIA पुलिस ने*200 ग्राम हेरोइन व गाड़ी सहित एक तस्कर को किया काबू* सलाम खाकी न्यूज़
हिसार CIA पुलिस ने*200 ग्राम हेरोइन व गाड़ी सहित एक तस्कर को किया काबू*
सलाम खाकी न्यूज़
हिसार पुलिस 11 अप्रैल (2021) *
पुलिस उप महानिरीक्षक सह पुलिस अधीक्षक श्री बलवान सिंह राणा,आईपीएस* के निर्देशानुसार नशीले पदार्थो की तस्करी करने वालो पर कार्यवाही करते हुए सीआईए हिसार की पुलिस टीम ने निरीक्षक नवीन कुमार के नेतृत्व में सूर्य नगर फाटक हिसार के नजदीक से 200 ग्राम हेरोइन/चिट्ठा व गाड़ी सहित काबू किया।
सीआईए प्रभारी निरीक्षक नवीन कुमार ने बताया कि पुलिस टीम गस्त के दौरान सेक्टर 1/4 हिसार मोजूद थी कि सूचना मिली कि शिव नगर हिसार निवासी विजय हेरोइन/चिट्ठा बेचने का काम करता है जो आज कुछ समय बाद ऑल्टो कार में सूर्य नगर हिसार में
हेरोइन/चिट्ठा बेचने के लिए आ रहा हैं। सूचना विश्वसनीय होने पर पुलिस टीम ने बिना किसी देरी के तत्परता से कार्यवाही कर सैक्टर 3/5 नहर पुल हिसार पहुँचकर नाका लगा 12 क्वार्टर हिसार की तरफ से नहर की पटरी-पटरी आती हुई कार को रुकने का इशारा किया। पुलिस टीम को देख चालक ने कार को भगाने की कोशिश की पर
पुलिस टीम ने कार चालक को काबू करके नाम पता पुछा तो उसने अपना नाम शिव नगर 12 क्वार्टर हिसार निवासी विजय बतलाया। नियमनुसार *अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हिसार कुमारी उपासना, आईपीएस* की मोजुदगी में तलाशी लेने पर विजय की पहनी हुई पैंट की जेब से एक पॉलीथिन के लिफाफे से हीरोइन/चिट्ठा बरामद हुआ, जिसका वजन करने पर 200 ग्राम हुआ। बरामद हेरोइन/चिट्ठा व ऑल्टो गाड़ी को कब्जा पुलिस लेकर विजय के खिलाफ थाना एच टी एम हिसार में एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत अभियोग अंकित कर गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस टीम द्वारा प्रारंभिक पूछताछ करने पर आरोपी विजय ने बताया कि मैं हेरोइन/चिट्ठा का नशा करता हूं और इसे अपनी जरूरत और बेचने लिए मंदशोर मध्य प्रदेश से खरीदकर लाया था। आरोपी से पूछताछ जारी है आरोपी विजय को आज पेश अदालत कर 4 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।
सलाम खाकी न्यूज़ से
ब्यूरो चीफ़
उजागर सिंह की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment