दिल्ली: कोरोना की दूसरी लहर में बड़ी संख्या में लोग संक्रमित हो रहे हैं। पुलिसवाले भी इससे अछूते नहीं है। इस वर्ष अबतक कई पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।
वहीं कोरोना के लक्षण वाले पुलिसकर्मियों की मौत भी हुई है। आज पुलिस थाने तिमारपुर के सब इंस्पेक्टर अंकित चौधरी का निधन हो गया।
कोरोना महामारी के कारण पुलिस में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामले के बाद पुलिस मुख्यालय हरकत में आ गया है। वैसे पुलिसकर्मी जिनमें कोरोना का लक्षण दिखता है तुरंत उनकी जांच कराई जाएगी। जबतक रिपोर्ट नहीं आती उन्हें होम क्वारंटीन में रखा जाएगा। इसके साथ ही कोरोना संक्रमित पुलिस पदाधिकारियों और जवानों को बेहतर इलाज मुहैया कराया जाएगा।

No comments:
Post a Comment