जीन्द के नागरिक हस्पताल से चोरी हुई कोविड की सभी कारोना वैक्सीन बरामद।* *चोरों को भी जल्द ही किया जाऐगा काबू - जितेन्द्र सिहं डी.एस.पी उचाना* सलाम खाकी न्यूज़
*जीन्द के नागरिक हस्पताल से चोरी हुई कोविड की सभी कारोना वैक्सीन बरामद।*
*चोरों को भी जल्द ही किया जाऐगा काबू - जितेन्द्र सिहं डी.एस.पी उचाना*
सलाम खाकी न्यूज़
जींद पुलिस 22 अप्रैल (2021)
दिनांक 21 व 22.04.2021 की रात को नागरिक हस्पताल जीन्द से चोरी हुई कोविड-19 की वैक्सीन को बरामद कर लिया गया है। प्रैस वार्ता के दौरान यह जानकारी देते हुए *जितेन्द्र सिहं डीएसपी उचाना* ने बताया कि जीन्द पुलिस को सूचना प्राप्त हुई थी कि जीन्द सिविल
हस्पताल के पीपीसी सैन्टर से 1270 डोज कोविसिल्ड व 440 डोज कोवेक्सिन कुल 1710 डोज वेक्सीन चोरी हुई है जो किसी अज्ञात व्यक्ति ने पीपीसी सैन्टर के कमरों का ताला तोडकर चोरी की गई है। जिस पर थाना सिविल लाईन जीन्द में चोरी का मामला दर्ज किया जाकर जांच शुरू की गई थी।
पुलिस ने तत्परता से काम करते हुए कुछ फूटेज खंगाले हैं। जांच जारी ही थी कि इसी दौरान समय करीब 12ः30 बजे सिविल लाईन थाना के बाहर एक चाय के खोखे पर बैठे बुजूर्ग को किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा मोटरसाईकिल पर आकर एक थैला थमाया गया और उसे बताया गया कि इस थैले में मुंशी का खाना है और इसे अन्दर पहुचां दिया जाए। जब वह उस थैले को लेकर अन्दर गया तो उसकी मुलाकात एएसआई चन्द्र से हुई। जब चन्द्र सिहं ने वह थैला चैक किया तो उसमें चोरी हुई कोविड वैक्सिन की जो डोज थी जो बरामद हुई हैं।
उन्होने बताया कि इस मामले में *पुलिस अधीक्षक जीन्द डीआईजी ओम प्रकाश नरवाल* द्वारा दिये गये दिशा निदेशों पर अलग-अलग टीमें बनाकर मामले की जांच की जा रही है जल्द ही पता लगाया जाएगा कि यह चोरी किसने की है और किसने इन्हे थाना के बाहर पहुंचाया है इस बारे अलग-अलग टीमे जाचं कर रही हैं जो जल्द ही चोरों को गिरफतार कर लिया जाएगा।
सलाम खाकी न्यूज़ से
ब्यूरो चीफ़
उजागर सिंह की रिपोर्ट
जीन्द पुलिस प्रवक्ता अमित कुमार
No comments:
Post a Comment